Acn18.com/नगर निगम के वार्ड नंबर 59 खम्हरिया के खाली पड़े करीब ढाई सौ एकड़ की जमीन पर एसईसीएल ने अपना कब्जा करना शुरु कर दिया है। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जमीन का समतलीकरण करने के साथ ही उस पर निर्माण करने की तैयारी शुरु कर दी है,जिसे लेकर स्थानीय लोग काफी नाराज नजर आ रहे है। प्रबंधन ने 40 साल पहले जमीन का अधिग्रहण किया था और शर्त रखी थी,कि 20 साल तक जमीन का उपयोग नहीं होने पर उसे आम जनता के हवाले कर दिया जाएगा,जिससे लोग उस जमीन पर खेती बाड़ी करना शुरु कर दिए थे,लेकिन अचानक प्रबंधन सरायपाली खदान में काम करने वाले अपने कर्मचारियों के लिए कॉलोनी विकसित करने के लिए जमीन पर निर्माण करना शुरु कर दिया है। लोगों का आरोप है,कि प्रबंधन अपनी ही बात से मुकर रहा है। जिस जमीन पर प्रबंधन कॉलोनी का निर्माण करना चाह रहा है,उस पर लोग खेती बाड़ी करते हैं,जिससे उनके सामने अब बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।
एसईसीएल के खिलाफ धरने पर बैठे लोग,दशकों से खाली पड़ी जमीन पर प्रबंधन ने अचानक शुरु कर दिया निर्माण,नई कॉलोनी बसाने की है तैयारी
More Articles Like This
- Advertisement -