acn18.com कोरबा / कोरबा के बालको क्षेत्र में ट्रक की ठोकर से जिस तरह से ऑटो चालक की मौत हुई है उसे लेकर जिला ऑटो,मृतक के परिजन और क्षेत्र के लोग बालको प्रबंधन के खिलाफ एकजुट हो गए है। बेहतर मुआवजा प्रदान करने के साथ ही भारी वाहनों का परिचालन मार्ग पर हमेशा के लिए बंद करने की मांग को लेकर लोग सुबह से ही परसाभांटा चौक पर डटे हुए हैं लेकिन मांगो पर सहमति नहीं बन पा रही है। इस बीच शाम के वक्त लोग मृतक का शव लेकर परसाभांटा चौक पहुंच गए जिससे विरोध को और हवा मिल गई। स्थिती को बिगड़ता देख एसपी सिद्धार्थ तिवारी खुद मौके पर पहुंच गए हैं और लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे है।

