spot_img

इस राशि के जातकों को बहुत दिनों के बाद मिलेगी पारिवारिक निकटता, पारिवारिक संपत्ति में होगा विवाद, जानिए अपनी राशि …

Must Read

आज का पंचाग दिनांक 02.09.2023 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य दक्षिणायन का भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि रात्री को 08 बजकर 50 मिनट तक दिन शनिवार उत्तरभाद्रपदा नक्षत्र दिन को 12 बजकर 31 मिनट तक आज चंद्रमा मीन राशि में आज का राहुकाल सुबह को 08 बजकर 56 मिनट से 10 बजकर 29 मिनट तक होगा.

- Advertisement -

मेष राशि – आज आपका ध्यान पूरी तरह अध्ययन से हटकर दोस्तो के बीच मौज-मस्ती में रहेगा. मनोरंजन में पूरा दिन बिताने से पारिवारिक नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है. कन्या संतान की ओर से शुभ समाचार की प्राप्ति का योग. उपाय – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें. रूद्राभिषेक करें.

वृषभ – आज किसी पसंदीदा विद्धान व्यक्ति से मुलाकात होने से मन प्रसन्न होगा. धार्मिक प्रवृत्ति में वृद्धि तथा जनप्रिय होंगे. दिन उत्साह तथा मेल-मिलाप में जायेगा. उपाय – ऊॅ सों सोमाय नमः का एक माला जाप करें. खीर बनाकर कम से कम एक कन्या को खिलायें. स्वेत वस्त्र धारण करें.

मिथुन – आज जीवनसाथी या पार्टनर से विवाद की संभावना. हर मुद्दे पर वैचारिक मतभेद विवाद का कारण. विवाद के कारण मानसिक विरक्ति संभव. उपाय करें – भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें. उड़द या तिल दान करें.

कर्क – कार्यक्षेत्र में विवाद संभव. पैतृक स्थान की यात्रा संभव. पिता के स्वास्थ्य संबंधी कष्ट. उपाय – दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें. एक मुठ्ठी मूंग का दान करें.

सिंह – कोई महत्वपूर्ण कार्य में बाधा या विलंब. घरेलू चीजों की टूट-फूट संभव. इलेक्टानिक्स गजट में खर्च संभव. शांति के लिए उपाय करें -ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. सफेद चीजों का दान करें.

कन्या – वाहन या चतुष्पद से पैर में चोट संभव. नये प्रकार के एनोवेषन कर सकते है. कार्य क्षमता तथा बौद्धिक विकास होगा. उपाय करें – मूली का दान करें. सूक्ष्म जीवों को आहार दें.

तुला – बहुत दिनों के बाद पारिवारिक निकटता प्राप्त होगी. पारिवारिक संपत्ति में विवाद. राज्यकीय वाहन का सुख. उपाय करें – पीली वस्तुओं का दान करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें.चंदन का तिलक करें.

वृश्चिक – फैसले में स्थिर नहीं रह पायेंगे. आत्मविश्वास तथा स्वास्थ्यगत कष्ट संभव. दूसरों के कामों में दखल देंगे तथा इससे विवाद. उपाय के लिए – किसी सफाई करने वाले को मूली का दान करें. सूक्ष्म जीवों को आहार दें.

धनु – स्टुडेंटस को नये वाहन की प्राप्ति. प्रेम संबंधों में विवाद की संभावना. चोट की संभावना. निवृत्ति के लिए – हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

मकर – नियमबद्ध कार्य करने से लाभ. नये वाहन या घरेलू सुविधा में बढ़ोतरी. पारिवारिक असंतुष्टि. निवृत्ति के लिए – गुड़, गेहू दान करें. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें.

कुंभ – मातृपक्ष के सदस्यों से मुलाकात. पूरा दिन पूजा में बितेगा. विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अच्छा नहीं होगा. आपके कोटेषन का गलत उपयोग हो सकता है, बोलने में सावधानी रखें. बृहस्पति के निम्न उपाय आजमायें – ऊॅ गु गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें.

मीन – घरेलू ऐश्वर्य की प्राप्ति. अध्ययन तथा कैरियर में हानिकारक. आज आप नवीन कार्य आरंभ में रूचि नहीं दिखाने से परिवार के साथ छुट्टी का आनन्द लेंगे. उपाय करें – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बोलोरो गाड़ी से डीजल चोरी का दिखाया डर, सब इंस्पेक्टर को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा एसीबी ने. Video

Acn18. Comपुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया गया। उसके...

More Articles Like This

- Advertisement -