acn18.com कोरबा/ बालकों नगर के बेलगड़ी बस्ती के लोग पत्थर की वर्षा को लेकर लोग काफी डरे हुए है। लोगों का कहना है,कि इससे कभी भी अप्रिय घटना सामने आई सकती है जिसकी शिकायत बालकों थाने में दर्ज कराई गई है। है दिन और रात पत्थर की वर्षा से लोगों को चोटे आ रहीं हैं औरघर के छप्पर टुट गए हैं शिकायत के बावजूद प्रशासन के द्वारा उचित कार्रवाई नहीं कि जा रहीं हैं।
