spot_img

7 गांव के लोगों ने जिंदल के खिलाफ खोला मोर्चा

Must Read

रायगढ़ । पतरापाली में स्थित जिंदल स्टील एंड प्रायवेट लिमिटेड फैक्ट्री के खिलाफ करीब सात गांव के ग्रामीणों ने आज विरोध जताया। सुबह करीब नौ बजे से काफी संख्या में ग्रामीण परसदा के स्लैग यार्ड के पास पहुंच गए और यार्ड का गेट बंद कर वहीं धरना प्रदर्शन करने लगे।

- Advertisement -

उनकी मांग थी कि गरम स्लैग जो जिंदल फैक्ट्री से यार्ड में लाया जा रहा है, उसे ढंक कर लाए और उन भारी वाहनों की रफ्तार तेज न हो। ग्रामीण काफी देर तक यहां बैठकर अपना विरोध जता रहे थे। बाद में जब इसकी जानकारी जिंदल फैक्ट्री के अधिकारियों को लगी, तो वे मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाईश दी। जहां उन्होंने व्यवस्था सुधारने की बात कही, तब तकरीबन एक बजे ग्रामीणों ने अपना विरोध खत्म किया। बताया जा रहा है

कि जिंदल फैक्ट्री से जब ट्रक में गरम स्लैग निकलकर यार्ड लाया जाता था, तो रास्ते के कई गांव के लोगों के साथ ही राहगिरों को भी परेशानी होती थी। ऐसे में आज परसदा, मुरारीपाली, डोंगाढकेल, केराझर, किरोड़ीमल नगर, चिराईपानी व उच्चभिट्ठी के ग्रामीणों ने विरोध जताया। उनका यह भी कहना था कि स्लैग का सड़कों में गिरने और भारी वाहनों के कारण सड़क की हालत भी खराब होते जा रही है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री श्री साय

Acn18.com/महर्षि दयानंद के जीवन-मूल्यों और विचारों को आत्मसात करने से शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक उन्नति का संकल्प होगा पूरा...

More Articles Like This

- Advertisement -