spot_img

कोयला वाहनों के परिचालन से परेशान हैं लोग,मुख्य मार्ग पर दूसरे दिन भी किया प्रदर्शन

Must Read

acn18.com बाल्को /बाल्को नगर क्षेत्र में कोयला ढोने वाले भारी वाहनों से उड़ने वाली डस्ट के कारण लोग परेशान है। इन कारणों से आसपास का वातावरण प्रभावित हो रहा है। रिहायशी क्षेत्र के लोगों ने इस मसले को लेकर नाराजगी जताई और दूसरे दिन भी वाहनों को चलने से रोक दिया। प्रदर्शन होने से इस मार्ग पर आवाजाही करने वाले लोग और वाहन चालक मुश्किल में है।

- Advertisement -

शांति नगर के लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर एक बार फिर अपने तेवर दिखाए हैं। अधिकारियों को इस बारे में पहले ही उन्होंने अल्टीमेटम दिया था। लोगों की शिकायत इस बात को लेकर है कि असुरक्षित रूप से वाहनों की आवाजाही यहां से हो रही है ऐसे में कई प्रकार की मुश्किल हमारे सामने मौजूद है। लोगों ने बताया कि जब तक हमारी समस्या का निराकरण नहीं किया जाता तब तक यहां पर ऐसी ही स्थिति कायम रहेगी।

नागरिकों के द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के चलते छोटे बड़े वाहनों के पहियों पर ब्रेक लग गए हैं। इस मार्ग में छोटे-बड़े वाहनों की लाइन देखी जा रही है। चालकों ने बताया कि निश्चित रूप से हमारी मुश्किल बड़ी है और ऐसे में हम कर भी क्या सकते हैं।

बाल्को नगर क्षेत्र से संबंधित समस्या को लेकर लोग लगातार बात रख रहे हैं उचित समाधान नहीं होने के कारण उन्होंने महिलाओं को आगे किया है। देखना होगा कि आगे किन शर्तों के साथ यह प्रदर्शन समाप्त होता है

शासकीयकरण की मांग को लेकर पंचायत सचिव हड़ताल पर,आश्वासन देने के बाद सरकार ने नहीं किया काम

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

शटर गिरने से पहले शराब दुकानों में उमड़ी भीड़.2 दिन नही मिलेगी सुविधा, इसलिए दिखी हड़बड़ाहट.देखिए वीडियो

acn18.com कोरबा / लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के अंतर्गत कोरबा संसदीय क्षेत्र में 7 मई को मतदान संपन्न...

More Articles Like This

- Advertisement -