Acn18.com/ कोरबा में मौसम विभाग के अलर्ट के बाद तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई, जिससे उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। आकाशीय बिजली की गर्जना से लोग सहमे हुए थे। शहरी और ग्रामीण इलाकों में अधिकांश जगह बिजली गुल हो गई, जबकि कुछ इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है।
छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून की दस्तक से राहत की खबर है
अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना
5 जून से पहले छत्तीसगढ़ पहुंचेगा मानसून।कोरबा जिले का तापमान हाल ही में 47 डिग्री तक पहुंच गया था मौसम विभाग ने तीन दिन के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया था अब तेज हवाओं के साथ बारिश से तापमान में गिरावट की संभावना
रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और सरगुजा सहित 11 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी
कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें तेज आंधी और गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।अगले 48 घंटों में 10 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।
वही शहर के नगर निगम इलाके में बरसात ने नगर निगम कई जगहों पर पोल खोल कर रख दी जहां सड़क पर पानी लबालब रहा वह नाली का पानी भी सड़क पर बह रहा था राजेंद्र प्रसाद नगर कॉलोनी और नाली का पानी सड़क पर था जहां लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी इसके अलावा गंदे पानी लोगों के घरों पर घुस रहे थे लोग बदबू से परेशान है।
वहीं जिला मेडिकल कॉलेज के सामने भी सड़क किनारे भेजो कब्जाधारियों के कारण जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई है और सड़क पर पानी भर गया है जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी किया था,कोरबा जिले के मौसम में अचानक हुआ बदलाव के कारण लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा तेज हवाओं के साथ जम कर बारिश हुई।आकाशीय बिजली की गर्जना से लोग सहमे रहे,उमस भरी गर्मी से लोगो को राहत जरूर मिली है शहरी और ग्रामीण इलाकों में अधिकांश जगह बिजली हुई रही। कुछ इलाकों में रुक रुक कर हो रही है बारिश से लोग परेशान नजर आए।