Acn18.com/कोरबा में 102 महतारी एक्सप्रेस की चाल पूरी तरह से खराब हो गई है। चालकों की मानमानी और वाहनों की बदहाल स्थिती के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही कुछ करतला विकासखंड के ग्राम मोहनपुर में देखने को मिला जहां 112 के माध्यम से प्रसुता अस्पताल तक तो पहुंच गई लेकिन वहां से वापस आने के लिए जब महतारी एक्सप्रेस की मदद मांगी गई तो चालकों ने आनाकानी की यही वजह है,कि किराए के वाहन से उन्हें अपने घर तक आना पड़ा।
कोरबा के ग्रामीण क्षेत्रों में आपातकालीन सेवाओं की स्थिती बद से बदतर हो चली है। प्रतिकूल परिस्थितियों में लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। करतला विकासखंड के ग्राम मोहनपुर में रहने वाले राठिया परिवार को 102 महतारी एक्सप्रेस की सुविधा नहीं मिली तो मजबूरी में उन्हें खुद के पैसे खर्च कर किराए के वाहन में घर तक आना पड़ा। बसंत कुमार राठिया ने बताया,कि पत्नी को प्रसव पीड़ा उठने पर डायल 112 के माध्यम से वह करतला के अस्पताल तक तो पहुंच गया लेकिन वहां से वापस घर आने में उन्हें काफी परेशानी हुई। घर जाने के लिए उन्होंने 102 महतारी एक्सप्रेस की सुविधा लेनी चाही लेकिल चालकों ने तरह तरह के बहानेबाजी कर सुविधा का लाभ देने से इंकार कर दिया। बसंत ने बताया,कि शायद उन्हें नजराने के रुप में कुछ पैसे चाहिए थे यही वजह है,कि उन्होंने घर आने से मना कर दिया।
कोरबा में 102 महतारी एक्सप्रेस की चाल पूरी तरह से खराब हो गई है। वाहनों की स्थिती पहले से ही खराब है वहीं कुछ वाहनें सही भी है,तो कर्मचारियों की मनमानी से लोगों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस दिशा में प्रशासन को संज्ञान लेने की जरुरत है ताकी आपातकालीन परिस्थितियों में लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।