spot_img

मृतक के साथ समय गुजारते रहे मरीज ,पाषाण हृदय अस्पताल कर्मियों ने नहीं डाला कपड़ा

Must Read

acn18.com कोरबा/जिला अस्पताल कोरबा में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई. लाश घंटों बेड पर पड़ी रही और वार्ड में भर्ती किए गए मरीज ईश्वर की आराधना करते रहे जबकि अस्पताल के कर्मचारियों को इतनी भी सुध नहीं थी कि वे शव पर कोई फटा पुराना कपड़ा तक डाल देते

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के जिला अस्पताल में एक अज्ञात व्यक्ति भर्ती किया जाता है उसकी शुक्रवार की दोपहर मौत हो जाती है. लाश को देखकर अस्पताल में पदस्थ कर्मी अपने काम में मशरूफ है. मृतक के आसपास के बेड पर जिन मरीजों को रखा गया है वह लाश के साथ रहने को विवश है. इसकी जानकारी जिम्मेदार लोगों तक पहुंचाई जाती है लेकिन किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगती. दोपहर से शाम हो जाती है लेकिन लाश यूं ही बेड पर पड़ी रहती है. मृतक के बेड के समीप ही दूसरे बेड पर उपचार के लिए भर्ती बुजुर्ग बताते हैं कि किसी ने कपड़ा तक नहीं डाला

घंटों तक पड़ोस में बेड पर पड़ी लाश को देखते रहने वाले बुजुर्गों ने बताया कि उन्हें डर नहीं लगा क्योंकि सब का हाल एक दिन ऐसा ही होता है

जिला अस्पताल के जनरल वार्ड में घंटो बेड पर पड़ी रही लाश ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अस्पताल में पदस्थ लोग कितने संगदिल हैं. इनकी भावनाएं कहीं अंधेरे में मुंह छुपाए बैठी हैं. जिम्मेदार लोग भी अस्पताल कर्मियों के भरोसे ही बैठे हैं तभी तो उन्हें इस बात का इल्म नहीं है कि एक व्यक्ति मौत के बाद जिस कपड़े का हकदार होता है उसे उससे भी वंचित कर दिया गया है.

बिलासपुर में भीषण सड़क हादसा, दो की मौत:पिकनिक मनाकर लौट थे, टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी कार, तीन की हालत गंभीर

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

स्कूल के पास शराब दुकान, ग्रामीणों ने कलेक्टर से हटाने की मांग की

दुर्ग। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में आज एडीएम अरविंद एक्का एवं डिप्टी कलेक्टर हितेश पिस्दा ने जनदर्शन...

More Articles Like This

- Advertisement -