acn18.com कोरबा. कोरबा मे दुसाध पासवान उत्थान समिति द्वारा बैठक आयोजित किया गया. बैठक में समाज के प्रमुख लोग शामिल हुए और समाज के समग्र विकास को लेकर विचार विमर्श किया गया.बैठक मे पहुँचे समाज के पहुंचे लोगों द्वारा अपना-अपना विचार रखा गया. इस बैठे कोई निर्णय लिया गया कि जल्द ही समिति का पंजीयन करवाया जाएगा और प्रत्येक माह बैठक आयोजित कर समाज के उत्थान के लिए विचार विमर्श कर कार्य योजना बनाई जाएगी.
बैठक में शामिल समाज के वरिष्ठ सदस्य मदन पासवान ने कहा की समाज के उत्थान के लिए सभी को एकजुट होकर चलना होगा.एकता हमारी ताकत बनेगी और हर परिस्थिति में समाज लोगों के साथ खड़ा रह सकेंगे. वहीं ज्योति भूषण विधि महाविद्यालय के प्रोफेसर एच. के. पासवान ने कहा की समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है लेकिन वर्तमान और भविष्य में शिक्षा बेहद जरूरी है और समाज के लोगों को शिक्षित करने की दिशा में भी विचार किया जाएगा.समिति द्वारा अगली बैठक सर्वमंगला नगर मे आगामी 11 फ़रवरी को की जाएगी जिसमे समाज के लोगों से पहुँचे की अपील की गई है.बैठक में मदन पासवान,रामजीत पसवान,अर्जुन पासवान, लालमन पासवान,दिनेश पासवान सुनील पासवान महावीर पासवान कृष्णा राम पासवान, जोगेंदर पासवान,विजय पासवान,रामप्रसाद पासवान,एच के पासवान सहित और भी सदस्य शामिल हुए.
छत्तीसगढ़ समेत 15 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानिए नामंकन से मतगणना की डेट