Acn18.comकोरबा/विश्वास अर्जित करने में काफी लंबा समय लगता है जबकि टूटने में केवल कुछ क्षण ही पर्याप्त होते हैं। कोरबा के एक चर्च के पास्टर रमेश चंद्र पाटले की मौत बेहद खास दो लोगों के द्वारा धोखाधड़ी करने के कारण हो गई। उन्होंने 13 लाख रुपए उधार लिए थे और लौटाने के बजाय परेशान किया। इससे त्रस्त होकर पास्टर ने जहर सेवन कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई। मृत्यु से पहले पास्टर के एक ऑडियो संदेश में शरद मसीह और रंजीत को इसके लिए दोषी ठहराया गया था


