acn18.com कोरबा/ जमाने भर में यहां वहां बेईमानी के किस्से आए दिन सामने आते है। इन सबके बीच ईमानदारी के उदाहरण भी देखने मे आ रहे है। कोरबा में एक यात्री को उष्का पर्स मिल गया है, जो उसकी गलती से ऑटो में छूट गया था। पर्स में सभी चीज सुरक्षित मिलने से यात्री खुश है।
हालांकि कोरबा में ईमानदारी का यह कोई पहला मामला नही है। इससे पहले भी ऑटो में छूट गए सामान लोगों को मिले है। हालिया मामले को लेकर ऑटो संघ के जिला प्रमुख गिरिजेश सिंह ने बताया कि एक यात्री का पर्स असावधानी के कारण ऑटो में गिर गया था। यात्री को जानकारी तब हुई, जब वह ऑटो से उतरकर दूसरी जगह जा चुका था। चालक ने पर्स कार्यालय में जमा किया, जिसे सम्बंधित व्यक्ति को सौंप दिया गया। पर्स मिलने से व्यक्ति प्रसन्न दिखा। उसने अच्छे काम के लिए कोरबा की सराहना की। वैसे भी जाने अनजाने में मिली नगदी या अन्य सामान दूसरों को ज्यादा दिन तक संतुष्टि नही दे सकते जबकि उनकी वापसी करने से मिला आशीर्वाद ज्यादा कल्याण कर सकता है।ब