spot_img

हाथियों के विचरण से ग्रामीणों में बढ़ी दहशत,रतजग्गा करने ग्रामीण मजबूर, वन विभाग हाथी पर रखा हुआ है नजर,गांव से करीब हाथी कर रहा है विचरण

Must Read

Acn18.com/कोरबा जिले के कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज में एक बार फिर से हाथियों की वापसी हो गई है। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वनमंडल से लोनर हाथी यहां पहुंचा है,जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। आधी रात को हाथी इस क्षेत्र में पहुंचा और कुदमुरा सर्किल में विचरण करते हुए दिखाई पड़ा। सूचना मिलते ही वन अमला सतर्क हो गया है और ड्रोन की मदद से हाथी की हर हरकत पर नजर रखी जा रही है। आस पास के गांवो में मुनादी कराने के साथ ही ग्रामीणों को जंगल से दूरी बनाने की अपील की गई है।लोनर हाथी ने तत्काल कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है फिर भी इसके उत्पात की संभावना को देखते हुए वन अमला सतर्कता बरत रहा है। उधर कटघोरा वनमंडल में 62 हाथियों की मौजूदगी लगातार बनी हुई है। यहां के केंदई रेंज के कापानवापारा, कोरबी व लालपुर क्षेत्र में 30 हाथी विचरण कर रहे हैं जबकि 32 हाथी एतमानगर के मड़ई सर्किल व जटगा वन परिक्षेत्र में दो अलग-अलग झुंडों में घूम रहे हैं। कोरबी सर्किल में घूम रहे हाथियों के दल में से एक दंतैल हाथी झुंड से अलग होकर बस्ती में प्रवेश कर गया तथा एक ग्रामीण के बाड़ी में घुसकर वहां लगे सब्जी के पौधों को नुकसान पहुंचा रहा था। जिसकी जानकारी ग्रामीणों को होने पर तत्काल वहां पहुंचे और बाड़ी में उत्पात मचा रहे दंतैल को खदेडने की कार्यवाही की। ग्रामीणों द्वारा खदेड़े जाने पर दंतैल जंगल की ओर जाने को मजबूर हो गया और यहां बड़ा नुकसान होने से बच गया।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

More Articles Like This

- Advertisement -