Acn18.com/नियमितिकरण की मांग को लेकर पंचायत सचिव कोरबा सहित प्रदेश में हड़ताल पर है। पंचायत सचिवों के हड़ताल पर जाने के कारण सरकारी कामकाज पर इसका असर नजर आ रहा है। कोरबा जिले के पौड़ी उपरोड़ा विकासखंड के सरपंचों ने इस मामले को लेकर जिला मुख्यालय में प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। उनकी मांग है कि पंचायत का संपूर्ण प्रभार हमें दिया जाए।
कोरबा जिले के सबसे बड़े विकासखंड पौड़ी उपरोड़ा के सरपंच चाहते हैं कि किसी भी कारण से ग्राम पंचायत का कामकाज बाधित न होने पाए। सचिवों के हड़ताल पर होने से लोगों के सामान्य काम नहीं हो पा रहे हैं और सरकारी योजनाओं को आगे बढ़ाने में दिक्कत हो रही है। वजह यह है कि प्रक्रियाओं की जानकारी सचिवों को है । उनकी कमी से संबंधित कार्यों को किया जाना मुश्किल ही नहीं बल्कि असंभव हो गया है। इसी मुद्दे को लेकर सरपंचों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रशासन को आवेदन दिया। उन्होंने मांग दोहराई है कि पंचायत सचिवों को उनका काम करने दिया जाए और हमें अगली जिम्मेदारी दी जाए।
एक सरपंच ने बताया कि प्रशासन के द्वारा उन्हें स्पष्ट किया गया है कि यह मामला शासन स्तर का है और जिले के अधिकारी इसमें कुछ नहीं कर सकते।
सरपंच संघ को ऐसा लगता है कि इस मामले में बीच का रास्ता प्रशासन निकल सकता है लेकिन तकनीकी दांवपेंच क्या है, सरपंच इस बारे में बेखबर है। कहने का मतलब यह कि जब तक पंचायत सचिव चाहेंगे वे हड़ताल करेंगे। इससे पहले सरकार ने कहा था कि अगर पंचायत सचिव कम पर नहीं लौटते हैं तो उन्हें बर्खास्त कर दिया जाएगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं।