spot_img

पंचायत सचिव की गुंडई, महिला ने की खुदकुशी करने की कोशिश

Must Read

Acn18.com/  बिलासपुर। सरगांव इलाके के चंदखुरी गांव में पंचायत सचिव की कथित अवैध वसूली और धमकियों से परेशान होकर एक महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। परिवार के सदस्यों ने समय रहते आग पर काबू पाया और उसे गंभीर हालत में सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया।झुलसी हुई महिला लक्ष्मी मानिकपुरी ने मृत्यु पूर्व बयान में तहसीलदार के सामने पंचायत सचिव गणेश पर गंभीर आरोप लगाए। लक्ष्मी ने बताया कि उसके पति सोमेश्वर दास मानिकपुरी ने उधार लिया पैसा पहले ही चुका दिया था, फिर भी सचिव गणेश बार-बार घर आकर पैसे की मांग करता था। आरोप है कि सचिव ने पैसे न देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी और लगातार फोन पर धमकियां देता रहा।

- Advertisement -

11 जनवरी की सुबह लक्ष्मी अपने परिवार के साथ घर पर थी। परेशान होकर उसने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। आग की लपटें और महिला की चीख सुनकर परिजन और पड़ोसी तुरंत पहुंचे और आग बुझाई। तब तक लक्ष्मी गंभीर रूप से झुलस चुकी थी। गंभीर हालत में लक्ष्मी को सिम्स अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है। तहसीलदार ने अस्पताल पहुंचकर लक्ष्मी का बयान दर्ज किया, जिसमें उसने पंचायत सचिव पर अवैध वसूली और धमकी देने का आरोप लगाया।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

एनएच में ओवर स्पीड कार डिवाइडर से टकराई, दो युवातियों की मौत, ड्राइवर गंभीर

Acn18. Com नेशनल हाईवे संख्या 130 बी पर चैत्मा के डिस्पोजल फैक्ट्री के पास हुए दर्दनाक हादसे में चार...

More Articles Like This

- Advertisement -