acn18.com रतनपुर/ लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु जनहित में तीन कानूनों की मांग को लेकर महापरिवर्तन जन आंदोलन पदयात्रा बिहार के वैशाली से 26 जनवरी को शुरू हुई जो रतनपुर पहुंच चुकी है। पदयात्रा का नेतृत्व छत्तीसगढ़ की बेटी प्रियंका मिश्रा कर रही हैं इनके साथ जय सिंह राजपूत, नवीन ठाकुर, सुरेश बाबू पचैरी साथ चल रहे हैं।
लोकतंत्र को मजबूत व सशक्त करने बिहार के वैशाली से निकली महपरिवर्तन जनआंदोलन पदयात्रा बिलासपुर के रतनपुर में पहुंची। शांतिपूर्ण तरीके से पदयात्रा कर रहे इन लोगों की तीन मांग है। पहला राइट टू रिजेक्ट के अधिकार को विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका में लागू किया जाए दूसरा नए कानून के बनने पर जनमत संग्रह का अधिकार जनता को मिलनी चाहिए और तीसरा नए कानून बनने के समय समाज के बुद्धिजीवियों से राय लेने की बाध्यता का अधिकार होना चाहिए।
यह पदयात्रा 9 राज्यों से गुजरते हुए लगभग 2000 किलोमीटर की पदयात्रा के उपरांत 28 अप्रैल को दिल्ली पहुंचेगी जहां से जन अधिकार के लिए अनिश्चितकालीन देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। पदयात्रियों ने बताया की कमोबेश सभी राज्यों के शासन और प्रशासन के लोग हमारी सुरक्षा और व्यवस्था के प्रति उदासीन हैं।