acn18.com जशपुर/ छत्तीसगढ़ में धान का समर्थन मूल्य अधिक होने के कारण पड़ोसी राज्यों से धान की तस्करी आम बात है इससे बचने के लिए सरकार द्वारा सभी सीमाओं पर चेकिंग की जाती है बावजूद इसके धान तस्कर सीमा पार करने में सफल हो जाते हैं। जशपुर नगर की तपकरा पुलिस ने पिक अप वाहन में रखे 25 क्विंटल धान को जप्त किया है
जशपुर नगर के तपकरा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम समडमा मैं खाद्य अधिकारियों ने एक पिक अप वाहन को मुखबिर से सूचना के आधार पर जब पकड़ा तो उसमें 25 क्विंटल अवैध धान पाया गया। गाड़ी को जप्त कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। बताया जाता है कि उड़ीसा से लाया गया धन बिचौलिए छत्तीसगढ़ में खपाने के फिराक में थे। यह धान सीमा पर कर कैसे छत्तीसगढ़ में पहुंचा इसकी भी जांच की जा रही है
छत्तीसगढ़ पुलिस में 6000 कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन 15 दिसंबर से