acn18.com कोरबा/ उरगा-भैषमा रेलवे क्राॅसिंग पर ओव्हरब्रिज के बन जाने से आम जनता को काफी राहत मिली है। पुल नहीं होने की स्थिती में लोगों को घंटो फाटक पर खड़े होकर इंतजार करना पड़ता था। अब जब ब्रिज बनकर तैयार है,तो लोग बिना रुके अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे है। इस सुविधा के लिए लोगों ने सरकार को साधूवाद दिया है।
उरगा-भैषमा फोरलेन का निर्माण होने के साथ ही इस मार्ग पर पड़ने वाले रेलवे क्राॅसिंग पर ओव्हरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा हो गया है और आम जनता के लिए पुल को खोल दिया गया है। ओव्हरब्रिज के तैयार हो जाने से आम जनता को काफी राहत मिली है। ट्रेन गुजरने के कारण पहले क्राॅसिंग पर हमेशा जाम लगा रहता था जिससे लोगों को घंटो इंतजार करना पड़ता है। लेकिन ओव्हरब्रिज के बन जाने से लोग बिना किसी रुकावट को अपने गंतव्य की तरफ जा रहे है। हमने कुछ लोगों से बात की तब उन्होंने बताया,कि पहले आने जाने में उन्हें काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती थी लेकिन अब स्थिती सामान्य हो गई है और उन्हें आने जाने में किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ रहा है।
उरगा-भैषमा रेलवे क्राॅसिंग पर ओव्हरब्रिज तो बनकर तैयार हो गया है लेकिन शहर में कई स्थानों पर प्रस्तावित ओवर ब्रिज निर्माण के नींव की ईंट भी नहीं रखी जा सकी है जिससे शहर की जनता काफी परेशान है। सीएसईबी के साथ ही टीपी नगर चौक रेलवे क्राॅसिंग पर ओव्हरब्रिज की कमी पिछले लंबे समय से महसूस की जा रही है लेकिन उसे पूरा करने की तरफ प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा। प्रशासन को इस दिशा में पहल करने की जरुरत है ताकी शहरवासियों की समस्या का समाधान हो सके।