acn18.com कोरबा / प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विधालय के कोरबा सेवा केंद्र के विश्व सदभावना भवन मे सस्था कि पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी जानकी की चौथी पूण्यतिथि “वैश्विक अध्यात्मिक जागृति दिवस के रूप में मनाई गई। सभागार में अनेक दिग्गज हस्तियो ने दादी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपने उद्बोधन द्वारा श्रद्धांजलि दी।
मंत्री लखनलाल देवांगन, सांसद सरोज पांडेय, डीएसपीएम के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर हेमंत सचदेवा, ब्रह्माकुमारी संस्थान की स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी बीके रुक्मणी, बीके बिंदु ने कार्यक्रम पर रोशनी डाली। कार्यक्रम में डॉ. के.सी. देबनाथ, कमल कर्माकर, रश्मि शर्मा, लवलीन गाँधी, प्रियंका वासन एस. मुर्ति सहित संस्था से जुड़े काफी लोग उपस्थित थे।