Acn18.com/कोरबा जिले के पाली ब्लॉक में खुल रही एसईसीएल की अंबिका कोल परियोजना का विरोध होना शुरु हो गया है। प्रबंधन ग्रामीणों की समस्या का समाधान किए बगैर खदान खोलने को उतारु हो गया है,जिसे लेकर ग्रामीण लामबंद होने लगे है। गुरुवार को प्रबंधन द्वारा मौके पर मिट्टी खनन का कार्य शुरु किया गया। ग्रामीणों को जब यह बात पता चली,तब वे मुखर होकर मौके पर पहुंच गए और काम को रुकवा दिया। ग्रामीणों ने स्पष्ट रुप से कहा है,कि जब तक मुआवजा,नौकरी और बसाहट का मामला शांत नहीं हो जाता तब तक खदान का काम शुरु नहीं होने दिया जाएगा।
अंबिका कोल परियोजना का विरोध शुरु,ग्रामीणों ने रुकवाया खदान का काम
More Articles Like This
- Advertisement -