acn18कोरबा। ज्यादा चिंता और हड़बड़ी करने पर अक्सर गड़बड़ी हो ही जाती है और फिर लेने के देने पड़ जाते हैं। उरगा थाना दादर कला की कुंवाराबाई से ऐसा ही हो गया। 4 दिन के बच्चे को खांसी की शिकायत होने पर परिजन परेशान थे। गुरुवार को उसकी परेशानी कुछ ज्यादा ही बढ़ गई। घर में रखी कुछ दवाइयों की तलाश के दौरान वह बोतल हाथ लग गई जिसमें कीटनाशक मौजूद था। हड़बड़ी में दो-चार बूंद उपयोग करने पर बच्चे पर इसका पर असर हुआ। तभी गलती का अहसास हुआ और परिजनों को इसकी जानकारी दी गई। आनन-फानन में बच्चे को कोरबा जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है। जीवन रक्षक दवाओं के जरिए उसकी स्थिति सामान्य करने की कोशिश की जा रही है।
More Articles Like This
- Advertisement -