acn18.com कोरबा/ अब तक सैकड़ों सर्पों को काबू में करने वाले बालको नगर क्षेत्र के स्नेक कैचर टीनू आनंद लगातार प्रभावित क्षेत्र में लोगों को राहत देने में जुटे हुए हैं। लोगों को बता रहे हैं कि सर्पदंश की घटनाओं में क्या कुछ किया जाना चाहिए। टीनू ने बताया कि सर्प के काटने पर लोगों को अस्पताल पहुंचकर निशुल्क उपचार कराना चाहिये। बेगा गुनिया के पास झाडफ़ूंक कराने से लोगों को लेने के देने पड़ सकते है।
सांप के काटने पर केवल अस्पताल जाएं , स्नेक कैचर टीनू आनंद लोगों को कर रहे जागरूक
More Articles Like This
- Advertisement -