कोरबा l कोरबा कनबेरी मार्ग पर सोनपुरी पुल के पास दो वाहनों में भिड़ंत हो गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत होने से नाराज लोगों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी होने पर कुसमुंडा पुलिस यहां पहुंची और लोगों को समझाया। लोगों को लिखित आश्वासन दिया गया है कि ग्रामीणों को आवागमन के लिए दूसरा रास्ता जल्द ही दिया जाएगा।
कोरबा जिले के कुसमुंडा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणधिन फोरलेन रास्ते पर यह हादसा हुआ। तमाम तरह के प्रबंध प्रशासन की ओर से लगाए जाने के बावजूद यहां से होकर भारी वाहनों का आवागमन लंबे समय से हो रहा है और इसे लेकर बार-बार टकराव की स्थिति निर्मित हो रही है। भारी वाहन चलने से इस इलाके में वायु प्रदूषण की स्थिति भी पैदा हो रही है जो लोगों के जन स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रही है। इन्हीं सब कारणों से बार-बार लोगों के द्वारा प्रदर्शन करने के साथ आपत्ति जताई जा रही है और रास्ते को लोगों के लायक बनाने की मांग के दोहराई जा रही है। इन सब के बीच सोनपुरी पुल के पास दो वाहनों की टक्कर होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने के साथ बड़ी संख्या में आसपास के लोग यहां पर इकट्ठे हो गए और मृतक के शब् के पास बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की।
ग्रामीणों ने इस बात पर नाराजगी जताई की प्रतिबंध के बाद भी इस रास्ते पर भारी वाहन दौड़ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को हो रही परेशानी से प्रशासन और पुलिस को कोई मतलब नहीं है। पिछले प्रदर्शन के बाद कई प्रकार के आश्वासन दिए गए थे लेकिन कुछ नहीं हुआ।
दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत होने और इस मसले को लेकर लोगों के द्वारा प्रदर्शन करने की जानकारी होने के बाद कुसमुंडा और सरमंगलनगर पुलिस की टीम यहां पहुंची। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है जिसकी पहचान नहीं हुई है। लोगों ने जो मांग की है उसे पर विचार किया जा रहा है।
मुख्य मार्ग पर चक्का जाम करने वाले लोगों ने मृत व्यक्ति के परिवार के लिए उचित मुआवजा की मांग भी यहां पर की। पुलिस के द्वारा प्रकरण दर्ज करने के साथ अगली कार्रवाई की जा रही है देखना होगा कि मृतक की पहचान होने के साथ उसके परिजनों के लिए किस प्रकार से सहायता राशि प्रशासन के स्तर से मंजूर होती है