Acn18.com/हिंदी कैलेंडर के क्वार महीने की विदाई के एक सप्ताह पहले ही ठंडी ने अपना ज्यादा प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। वातावरण में ठंडक की उपस्थित लगातार महसूस की जा रही है। ऐसे में खुले इलाके में रात गुजरा महंगा साबित हो रहा है। इस सीजन में ठंड के चक्कर में अब तक की पहली मौत हुई है जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
भारत में लगभग सभी ऋतुओं में लोगों की मौत होने के मामले सामने आते हैं। ऐसा हर वर्ष होते रहा है। ठंड की शुरुआत और इसके तीखे तेवर होने से पहले ही स्थितियां गड़बड़ होने लगी हैं। बक्सरा गांव के रहने वाले 40 वर्षी प्रहलाद को दादरपारा क्षेत्र में असामान्य स्थिति में लोगों ने देखा। परिजनों को सूचना दिए जाने पर उसे मोटरसाइकिल से और कोरबा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के भाई अनिल ने बताया कि मौके पर वह जीवित था।
बताया गया कि मृतक शराब का शौकीन था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि शराब पीने के बाद खुले स्थान पर काफी समय गुजरने के कारण ठंड के चलते उसकी स्थिति बिगड़ गई होगी ।
अस्पताल के प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस के द्वारा इस मामले को संदिग्ध मौत से होना मानते हुए 174 सीआरपीसी के अंतर्गत मर्ग कायम कर लिया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।