acn18.com कोरबा / कोरबा जिले की गोपालपुर भाटापारा स्थित सरकारी देसी विदेशी शराब दुकान से डेढ़ लाख रुपये और शराब की लूट के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। उसने ओडिशा के गंजाम जिले के एक आरोपी को कुछ रकम के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि 2 फरार आरोपियों की खोज में जुटी है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के द्वारा कोरबा जिले में कई घटनाओं को अनंजाम दिया गया है।

11 मार्च की रात्रि को दर्री पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोपालपुर भाटापारा स्थित देसी विदेशी शराब दुकान में लूट की घटना हुई थी। व्यवसाय बंद होने के बाद दुकान के कर्मचारी एक कमरे में रकम की गणना कर रहे थे तभी हथियार के साथ पहुंचे आरोपियों ने रकम व कुछ शराब लूट ली । दुकान के कर्मचारियों को बंद करने के साथ आरोपी खड़े हुए। प्रकरण दर्ज करने के साथ पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। दर्री csp रविन्द्र मीणा ने बताया कि घटना के बाद पुलिस की कई टीम के द्वारा जांच की गई। सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए गए। इस मामले में उड़ीसा के गंजाम जिले के रहने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसके 2 साथियों की तलाश जारी है

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक के सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि पूरे प्रकरण को चुनौती के तौर पर लेते हुए जांच पड़ताल की गई। पुलिस की साइबर सेल के साथ-साथ ह्यूमन इंटेलिजेंस पर भी काम किया गया। कई सूचना हमारे लिए सहायक साबित हुई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हाल में ही दीपिका और दर्री क्षेत्र में हुई चोरी के मामले भी हमने सुलझाए है। उरगा क्षेत्र में किसान से 41 हजार की उठाईगिरी को भी हल किया है। लोगों को जागरूक करने के लिए कई जगह पर लगाए गए पोस्टर ने भी काफी अच्छा परिणाम दिया।
कोरबा जिले में पुलिस की कार्यप्रणाली को लगातार परिष्कृत करने की दिशा में काम किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि पूरे जिले की जनता हमारे लिए परिवार है। पुलिस और जनता के बीच विश्वास का गहरा संबंध बना हुआ है इससे अधिक मामलों में बहुत अच्छी जानकारी प्राप्त होती है और हम सफलता के नजदीक पहुच जाते हैं।