spot_img

जिले में एक बार फिर चोर गिरोह सक्रिय है जो दिन दहाड़े सूने मकान को निशाना बना रहे हैं।

Must Read

ऐसी ही एक घटना घटित हुई है, जिसमें दरवाजे में लगे ताला तोड़कर घुसे चोरों ने आलमारी व दीवान से सामान की चोरी कर ली।

- Advertisement -

मामले में घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए पुलिस ने पतासाजी शुरू कर दी है।मामला रजगामार पुलिस चौकी अंतर्गत रामनगर कोरकोमा की है। जहां आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में बतौर चौकीदार काम करने वाले हीरा सिंह कंवर निवास करते हैं। वे प्रतिदिन की तरह अपने काम पर गए हुए थे। जबकि दोपहर करीब 12 बजे परिवार के सदस्य घर में ताला जड़कर अपने रिश्तेदार के गांव चले गए। श्री कंवर शाम करीब चार बजे घर पहुंचे तो नजारा देख उनके होश उड़ गए।

दरअसल दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ था। घर के भीतर रखी आलमारी और दीवान भी खुले थे। शातिर चोरों ने दीवान और आलमारी को तोड़कर उसमें रखे सामान तथा नगदी को पार कर दिया था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। चौकी प्रभारी महासिंह धुरव अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे।

पुलिस ने मौके का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान घटनास्थल पर चप्पल के निशान मिले। वहीं कुछ अन्य सुराग भी हाथ लगे हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

इन्द्रावती टायगर रिजर्व क्षेत्र में घायल बाघ को उचित इलाज के लिए जंगल सफारी रायपुर भेजा गया। अज्ञात आरोपी पर वन्यजीव अधिनियम के तहत...

बस्तर सम्भाग के जिला बीजापुर में ग्रामीणों से सूचना प्राप्त होने पर इन्द्रावती टायगर रिजर्व, बीजापुर के अन्तर्गत वन...

More Articles Like This

- Advertisement -