मनोज यादव: कोरबा के बुधवारी क्षेत्र में एक डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चे की चोरी करने के प्रयास में लोगों ने एक युवक को जमकर पीटा फिर पुलिस के हवाले कर दिया। बच्चा समद अंसारी गणेश पंडाल के मैदान में खेल रहा था,तभी नशे में धुत्त एक 26 वर्षीय युवक मौके पर पहुंचा और उसे आपना बच्चा कहकर गोद में उठाकर भागने लगा। परिजनों की नजर जब उस पर पड़ी तब वह बच्चे को लेकर भागने लगा। इस बीच लोगों ने युवक को पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई कर फिर पुलिस के हवाले कर दिया।
सीएसईबी चौकी में मौजूद ये वही युवक ने जिसने एक डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चे की चोरी करने का प्रयास करना चाहा,हालांकि इस प्रयास में वह असफल रहा और लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की फिर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है,कि डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चा बुधवारी स्थित गणेश पंडाल के मैदान में खेल रहा था,तभी युवक नशे में मौके पर पहुंचा और उसे गोद में लेकर भागने लगा। परिजनों की नजर जब उस पर पड़ी तब वह उसे मौके पर छोड़कर भागने लगा। भागते-भागते युवक बुधवारी बाजार पहुंच गया,जहां भीड़ ने उसे पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। युवक के खिलाफ पुलिस द्वारा आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया गया है,जिसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।