spot_img

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुस्लिम जमात खाना व मदरसा दारूल उलूम रिजविया में फहराया गया तिरंगा

Must Read

Acn18.comकोरबा/राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के मौके पर पुरानी बस्ती कोरबा स्थित मुस्लिम जमात खाना, मदरसा अशरफिया, मदरसा दारूल उलूम रिजविया ट्रांसपोर्ट नगर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रध्वज फहराया गया और मदरसे के बच्चो के द्वारा राष्ट्रीय गीत गाया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुस्लिम समाज के सरपरस्त कारी सैय्यद सब्बीर अहमद असरफी ,सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर हाजी अखलाक खान असरफी ने झंडारोहण किया जिले के नागरिकों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए हाजी अखलाक ने कहा कि 26 जनवरी सन्न 1950 को हमारे आजाद भारत का संविधान लागू हुआ। डॉ. अम्बेडकर की अगुवाई में जो संविधान बना और लागू किया गया, उसके रास्ते चलकर देश तरक्की कर रहा है। संविधान ने भारत के हर नागरिक को समानता, शिक्षा, कानूनी सहित तमाम अधिकार दिए हैं। हम सबको अपने संविधान का पूरा आदर, सम्मान करना चाहिए। जाति-पाति, ऊँच-नीच, धर्म-भाषा का भेदभाव न कर देश की एकता बनाए रखते हुए तरक्की में योगदान हम सबका कर्तव्य है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राजपुरोहित परिवार पुरानी बस्ती कोरबा से नागेंद्र पांडेय ,सुन्नी मुस्लिम जमात के जनरल सेक्रेटरी जुम्मन खान रिज़्वी, मुस्लिम जमात खाना के सदर ऐहसान खान, सैय्यद अशफाक अली, मकसूद आलम,जाहिद अली,हासिम भाई ,अख्तर सिद्दीकी, मुन्ना भाई मदरसा दारूल उलूम रिजविया के सदर अब्दुल रज्जाक मेमन , सेक्रेटरी हलीम सेख ,रहमत आलम ,कयामुद्दीन ,हाफिज निज़ाम ,मौलाना सलामुद्दीन , अब्दुल कादिर, मदरसे के बच्चे समेत आदि लोग उपस्थित थे।

- Advertisement -

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कोरबा की सड़के हुई रक्त से लाल,अलग-अलग दुर्घटनाओं में आज 6 लोगों की मौत

Acn18. Com.कोरबा जिले में एक तरफ प्रशासन के साथ मिलकर आम लोग गणतंत्र दिवस समारोह मना रहे थे तो...

More Articles Like This

- Advertisement -