2 अक्टूबर गांधी जयंती के सुअवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष निः स्वार्थ युवा सेवा समिति के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर तृतीय वर्ष 2024 को गांधी चौक बस स्टैंड तरदा में किया गया है जिसमे 35 यूनिट रक्तदान हमारे आसपास के गांव तरदा, भादा, कनकी , इंदेलभाठा, कथरीमाल के सभी रक्तदाताओ से प्राप्त हुआ हमारे संस्था के विशिष्ठ अतिथि देव लाल जी का कहना है की रक्तदान महादान रक्त दान करने से सभी प्रकार की बीमारी दूर होती है जीते-जी रक्तदान और मरने के बाद नेत्रदान। हमारे रक्त से किसी मरते हुए को जीवन मिल जाए और हमारी आँखो से किसी नेत्रहीन को जीवन की रोशनी मिल जाये, “आपका खून दुसरों का जीवन है यह रक्त सिकलसेल व थैलेशिमिया पीड़ितो व गरीब जरूरतमंद को निः शुल्क हमारे संस्था के माध्यम से दिया जाएगा इस विशाल रक्तदान शिविर का मुख्य अतिथि माननीय महोदय रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया जी रहें साथ में विशिष्ट अतिथि देव लाल यादव छालीवुड अभिनेता, संतोष पटेल, शांति स्वरूप महंत विधायक प्रतिनिधि,अमर खांडे ,कोमल पटेल, मुन्ना लाल निषाद, ग्राम तरदा के सामाजिक कार्यकर्ता निर्मल कौशिक, रथराम पटेल साथ ही संस्था के अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल, सचिव राजू सिंह कंवर, उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल, सह सचिव उमाशंकर पटेल,जितेंद्र पटेल संरक्षण सदस्य, अमरनाथ केवट, शैलेंद्र पटेल, नितेश पटेल, उमेश जायसवाल, संतोष कश्यप, रामविनय पटेल, संजू पटेल, कमाता पटेल, मनीषा कंवर, रामेश्वरी कंवर, संवेदना ब्लड सेंटर कोरबा स्टाफ से ज्योति श्रीवास, चंदू श्रीवास व जीवन शामिल रहे है
2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर तृतीय 2024 निः स्वार्थ युवा सेवा समिति तरदा व संवेदना ब्लड सेंटर कोरबा के तत्वाधान में तरदा बस स्टैंड गांधी चौक में किया गया
More Articles Like This
- Advertisement -