acn18.com उज्जैन/ रंग पंचमी पर बाबा महाकाल को केसरयुक्त रंग का जल अर्पित कर प्रतीकात्मक रुप से त्यौहार मनाया गया , पुलिस एवं मंदिर प्रशासन का अमला रहा मुस्तैद हर्षोल्लाह उमंग और भक्तिभाव के साथ मनाया जा रहा श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में रंग पंचमी का त्यौहार
श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में रंग पंचमी का पर्व हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया जा रहा हैं। बाबा महाकाल को भक्तिभाव से एक लोटा केसरयुक्त रंग का जल अर्पित कर प्रतीकात्मक रूप से रंगपंचमी का त्यौहार मनाया गया। भस्म आरती के दौरान प्रशासन, पुलिस और मंदिर प्रशासन का अमला पूरी तरह मुस्तैद रहा। उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा भस्म आरती की व्यवस्थाओं की सतत मॉनिटरिंग की गई। मन्दिर प्रशासक मृणाल मीना द्वारा भी लगातार व्यवस्थाओं की निगरानी की गई। प्रशासन, पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसी के आपसी समन्वय से भस्म आरती का सुव्यवस्थित संचालन किया गया। श्रद्धालुओं के लिए भस्म आरती के दौरान बेहतर बैठक व्यवस्था रही। गर्भगृह में अनावश्यक प्रवेश पर प्रतिबंध रहा। बेहतर व्यवस्था के दृष्टिगत सीमित संख्या में पुजारीयों को प्रवेश दिया गया।
रंग के उड़ाने पर पूरी तरह प्रतिबंधित
भस्मार्ती में 01 लोटा केसरयुक्त जल भगवान महाकाल को अर्पण किया गया। इसके अतिरिक्त गर्भगृह, नंदी मण्डपम्, गणेश मण्डपम्, कार्तिकेय मण्डपम् और सम्पूर्ण मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार का रंग-गुलाल इत्यादि ले जाना, रंग-गुलाल उड़ाया जाना, आपस में रंग-गुलाल लगाना, किसी विशेष उपकरण का उपयोग कर रंग के उड़ाने पर पूरी तरह प्रतिबंधित रहा।