spot_img

19 अप्रैल वर्ल्ड लिवर डे (विश्व यकृत दिवस) पर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के तत्वाधान में सभी प्रकार के लिवर से संबंधित रोगों एवं स्त्री, पुरुषों तथा बच्चों के सभी सामान्य, साध्य, कष्टसाध्य एवं असाध्य रोगों हेतु निःशुल्क आयुर्वेद एवं योग चिकित्सा परामर्श शिविर दिनाँक 19 अप्रैल 2023 बुधवार को पतंजलि चिकित्सालय निहारिका में प्रात: 10 बजे से मध्यान्ह 2 बजे तक आयोजित है, छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ वैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा देंगे अपनी चिकित्सकीय सेवायें।

Must Read

Acn18.com/19 अप्रैल वर्ल्ड लिवर डे (विश्व यकृत दिवस) पर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के तत्वाधान में सभी प्रकार के लिवर संबंधित रोगों एवं स्त्री, पुरुषों तथा बच्चों के सभी सामान्य, साध्य, कष्टसाध्य एवं असाध्य रोगों हेतु निःशुल्क आयुर्वेद एवं योग चिकित्सा परामर्श शिविर दिनांक 19 अप्रैल 2023 बुधवार को पतंजलि चिकित्सालय निहारिका कोरबा में प्रात: 10 बजे से मध्यान्ह 2 बजे तक आयोजित है। शिविर के विषय मे लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल ने बताते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष 19 अप्रैल को वर्ल्ड लिवर डे मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य लोगो को लिवर के रोगों के प्रति जागरूक करना है, ताकि लिवर से संबंधित बीमारीयों से बचा जा सके। इसी तारतम्य में लिवर से संबंधित रोगों एवं स्त्री,पुरुषों तथा बच्चों के सभी सामान्य, साध्य, कष्टसाध्य एवं असाध्य रोगों हेतु निशुल्क आयुर्वेद एवं योग चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित हजारों रोगियों की चिकित्सा का प्रत्यक्ष प्रायोगिक 15 वर्षों से अधिक का चिकित्सकीय अनुभव रखने वाले छत्तीसगढ़ प्रान्त के ख्यातिलब्ध सुप्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ वैद्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा अपनी चिकित्सकीय सेवायें प्रदान करेंगे। साथ ही शिविर में आये रोगियों की निःशुल्क जांच एवं परामर्श के साथ उनके लिये उपयोगी योगाभ्यास तथा प्राणायाम का व्यक्तिगत रूप से अभ्यास कराकर विशेष प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा । साथ ही रोगियों को उनके लिये उपयोगी जीवनशैली के बारे में भी व्यक्तिगतरूप से परामर्श देने के साथ साथ उनके लिये लाभकारी दिनचर्या, ऋतुचर्या, आहार, विहार के विषय मे व्यक्तिगतरूप से विस्तार से परामर्श दिया जाएगा। लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल ने अंचलवासियों से लिवर संबंधित एवं अन्य रोगों के लिये आयोजित इस विशेष शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

चर्चा लोकसभा चुनाव की

https://youtu.be/EwEOd2HZico?si=bTxs7QVmw_fYwEYX

More Articles Like This

- Advertisement -