spot_img

अधिकारी कर्मचारी बना लिए गए बंधक : यह सभी गए थे अवैध शराब जप्त करने ,पुलिस छावनी में तब्दील हो गया गांव

Must Read

Acn18.comकोरबा/कोरबा जिले का एक ऐसे गांव के लोग जहां लंबे अरसे से शराब का निर्माण कर उसकी अवैध बिक्री की जाती है वहां एक बार फिर जांच करने गए लोगों को बंधक बना लिया गया

- Advertisement -

 

 

पता चला है कोरबा उरगा मार्ग पर पताड़ी के समीप बसे बेचुल भाटा गांव में अवैध शराब निर्माण और बिक्री की सूचना पर पुलिस विभाग कोरबा के आधा दर्जन अधिकारी कर्मचारी पहुंचे और मुकेश उरांव नामक ग्रामीण के यहां छापा मारा। पता चला है कि यहां अधिक शराब नहीं मिली बावजूद इसके मुकेश उसकी पत्नी और एक अन्य महिला को पक ड़कर पुलिस वाले ले जाने लगे कारण पूछने पर एक महिला को धक्का दे दिया गया। और फिर तीनों को लेकर कुछ लोग पुलिस चौकी आ गए ।उधर ग्रामीणों को जब इसका पता चला तो सब ने गांव में मौजूद अन्य लोगों को बंधक बना लिया। और शर्त रख दी कि जब तक पकड़ कर ले जाए गए मुकेश और दो अन्य लोगों को छोड़ा नहीं जाता इन लोगों को भी गांव से जाने नहीं दिया जाएगा।

विभाग के कर्मचारियों को बंधक बना लेने की खबर मिलते ही पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियो ने गांव पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश किया। काफी मान मनोव्वल के बाद बंधक बनाए गए लोगों को मुक्ति मिली।
बताया जाता है की गांव के लोगों का आरोप है कि आबकारी अथवा पुलिस विभाग के लोग आते हैं और थोड़ी सी भी शराब मिलने पर उसकी मात्रा बढ़ाकर जप्त करने की धमकी देते हैं और फिर कार्रवाई न करने के नाम पर मोटी रकम की मांग करते हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी गांव के लोगों ने उरगा पुलिस के कुछ लोगों को बंधक बना लिया था उन्हें भी काफी प्रयास के बाद मुक्ति मिली थी

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

जनसंपर्क में उत्कृष्ट योगदान के लिए हस्तियों को मिला पीआरएसआई पुरस्कार

कोरबा, 23 अप्रैल 2025। पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई), रायपुर चैप्टर द्वारा राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस के अवसर पर...

More Articles Like This

- Advertisement -