acn18.com कोरबा/ पूरे प्रदेश के साथ ही कोरबा में भी पोषण सुरक्षा पखवाड़ा की शुरुआत हुई। 3 अप्रेल तक चलने वाले इस पखवाड़े में प्रशासन द्वारा लोगों को गर्भवति महिलाओं और बच्चों को पोषित करने जागरुक किया जाएगा। जिला पचंायत अध्यक्ष शशिकला कंवर ने बाइक रैली को हरि झंडी दिखाकर इस पखवाड़े की शुरुआत की जिसमें राज्य महिला आयोग की सदस्य के साथ-साथ महिला व बाल विकास विभाग की अधिकारी मुख्य रुप से शामिल हुई। बाइक रैली के माध्यम से लोगों को इस आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने के साथ ही आम जनता को पोषण के प्रति जागरुक करने की मंशा से पूरे प्रदेश में पोषण सुरक्षा पखवाड़ा चलाया जा रहा है। विभिन्न आयोजनों के माध्यम से गर्भवति महिलाओं और बच्चों को पोषित आहार देने को लेकर जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिला पचंायत अध्यक्ष शशिकला कंवर की मौजूदगी में पोषण सुरक्षा पखवाड़ा की शुरुआत हुई। पखवाड़ा को लेकर आयोजित बाइक रैली को उन्होंने हरि झंडी दिखाई। इस मौके पर राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना उपाध्याय मुख्य रुप से मौजूद रही जिन्होंने महिला व बाल विकास विभाग अधिकारी को अपनी स्कूटी में बिठाकर पूरे शहर का भ्रमण किया। बैनर पोस्टर के माध्यम से शहर की जनता को इस पखवाड़ा को लेकर जरुरी जानकारी दी।
कोरबा में पोषण सुरक्षा पखवाड़ा तीन अप्रेल तक चलेगा। इस दौरान शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पोषण के संबंध में जरुरी जानकारी दी जाएगी।पोषण पखवाड़ा अंतर्गत आंगनबाड़ी स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम का दिवस के अनुसार कैलेंडर जारी किया गया है। इस दौरान प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन कर व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर पोषण सम्बन्धित व्यवहार परिवर्तन का प्रयास किया जाएगा।