spot_img

एनटीपीसी की राख ने धनरासवासियों को किया परेशान, वाइट हाउस के सामने किया प्रदर्शन

Must Read

acn18 कोरबा। एनटीपीसी प्रबंधन के दोहरे मापदंडों को लेकर परियोजना प्रभावितों की नाराजगी बढ़ी हुई है। धनरास गांव में राखड़ समस्या से परेशान होकर लोगों ने अबकी बार एनटीपीसी का वाइट हाउस के सामने जमकर प्रदर्शन किया। वे इस बात से नाराज है कि तीन महीने पहले एनटीपीसी के अधिकारियों ने त्रिपक्षीय वार्ता में समस्या को हल करने की बात कही लेकिन इस पर काम नहीं किया।
2600 मेगावाट क्षमता वाले एनटीपीसी संयंत्र ने अपने यहां से निकलने वाली राख के सुरक्षित भंडारण के लिए धनरास में राखड़ बांध बनाया है। क्षमता विस्तार के लिए यहां पर पूर्व के वर्षों में रेजिंग का काम भी किया गया। सरकार के द्वारा तय मापदंडों के अंतर्गत यहां वाटर स्प्रिंकलर लगाए गए ताकि हर समय राखड़बांध का इलाका नमीयुक्त रहे। कहा जाता है कि ठेके पर कराये जा रहे इस तरह के कार्यों को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। ऐसे में हल्की या तेज हवा चलने पर यहां से राख का गुबार उठता है और आसपास के इलाके सहित लोगों के घरों को बूरी तरह से प्रभावित करता है। खास तौर पर धनरास, छुटकी छूरी और सलोरा का इलाका इन कारणों से समस्याग्रस्त हैं। धनरास में स्थिति कुछ ज्यादा ही खराब है। तीन महीने पहले ग्रामीणों ने इसी मसले को लेकर यहां प्रदर्शन किया था। कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर ने इस दौरान हस्तक्षेप करते हुए एनटीपीसी प्रबंधन को चेताया था। तब निश्चित अवधि में राखड़ को उडऩे नहीं देने के लिए ठोस कार्य योजना बनाने और इस पर काम करने का भरोसा अधिकारियों ने दिया था। समय सीमा बीतने पर भी परेशानी बनी हुई है और ग्रामीण दिक्कतों से जूझ रहे हैं। उन्होंने एनटीपीसी पर वादाखिलाफी करते हुए आज फिर अपने गांव में एनटीपीसी के वाइट हाउस के सामने प्रदर्शन किया और कहा कि अगर रवैय्या नहीं बदला तो यहां राखड़ फेंके जाने पर रोक लगाई जाएगी। इससे पहले सीएसईबी कोरबा पश्चिम परियोजना के राखड़ बांध निर्माण से प्रभावित लोगों को नौकरी और पुनर्वास का मामला विवादों में है। इसके अलावा वायु प्रदूषण की समस्या भी यहां पर कायम है। वर्ष 2022 में पंडरीपानी और लोतलोता के लोगों ने इस विषय को लेकर काफी दिनों तक प्रदर्शन किया और प्रबंधन की चुनौतियां बढ़ायी। तब कहीं जाकर नीतिगत रूप से उनके मामलों का निराकरण करने का भरोसा दिया गया। प्रशासन ने साप्ताहिक रिपोर्ट लेने की नीति बनायी तब कहीं जाकर सीएसईबी के अधिकारियों में कान में जूं रेंगी ।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*छत्तीसगढ़ में 147 करोड़ रूपए की लागत से बनेगी चित्रोत्पला फिल्म सिटी : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय*

Acn18.com / छत्तीसगढ़ में 147 करोड़ रूपए की लागत से चित्रोत्पला फिल्म सिटी बनेगी। इसके लिए भारत सरकार ने...

More Articles Like This

- Advertisement -