acn18.com कोरबा/ कोरबा जिला एन.एस यू आई ने सी.एस. ई. बी.जूनियर क्लब मे छात्र सम्मेलन आयोजित किया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक श्याम नारायण सोनी ने अपने उद्बोधन मे छात्रों को कहा कि छात्र देश के नव निर्माण मे अपनी महती जिम्मेदारी निभाते आई है, हमारा आज देश के नीव है, जिसका निर्माण हम भविष्य मे करते है, इसलिए हमे अपना आचरण सही रखना होगा ताकि अपने साथ साथ अपने परिजनों का भी सम्मान हो सके और देश -राज्यों की भी उन्नती कर सके।
इस अवसर पर राजीव युवा मितान क्लब के विधानसभा समन्वयक अभय तिवारी ने छात्रों को भविष्य मे रचनात्मक कार्यों पर जोर दिया, इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक कर्ता दिवाकर राजपूत, जूनद मेनन, राहुल जैसवाल ने छात्र जीवन पर प्रकाश डाला, इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री शहजाद आलम, एन एस यू आई के ग्रामीण जिलाध्यक्ष मनमोहन राठौर, शहर जिलाध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा, युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया, शिव यादव, कमल चंद्रा,रिंकू,अभिजीत सिंह, राजेश तिवारी, जशू निषाद, आयुष तिवारी, मिहिर सिंह राजपूत, स्वास्तिका संध्या, भारती गुंजन, हर्षिता,इशता ,दीपक मिश्रा, हनुमान राठीया ,रोहित, हर्ष, देवेन्द्र सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे
जुर्माना के बजाय यातायात की पाठशाला लगा रही पुलिस …देखिए वीडियो