acn18.com कोरबा /राष्ट्रीय सेवा योजना का वार्षिक शिविर देवरमाल में आयोजित किया । शासकीय विद्यालय तिलकेजा इकाई ने यह दायित्व लिया। स्वामी विवेकानंद के आदर्श को सामने रखने के साथ विद्यार्थियों ने शिविर के माध्यम से कई विषयों पर चर्चा की और काम किया। समन्वयक मनोज सिन्हा ने यहां पहुंचकर शिविर का निरीक्षण करने के साथ आवश्यक मार्गदर्शन किया।
विद्यार्थियों को पठन-पाठन के साथ अच्छे कार्यों से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई संचालित की जा रही हैं। स्कूल और कॉलेज स्तर पर इनके माध्यम से कई कार्य कराए जा रहे हैं। तिलकेजा में आयोजित शिविर के अंतर्गत कई प्रकार के खेलकूद और अन्य गतिविधियों में विद्यार्थी शामिल हुए कार्यक्रम अधिकारी घनश्याम ने बताया कि विद्यार्थियों की क्षमता को बेहतर करने का यह एक अच्छा प्लेटफार्म है।
अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक मनोज सिन्हा ने यहां पहुंचकर शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि स्कूल और कॉलेज में 180 यूनिट संचालित की जा रही है। इसके माध्यम से समाज और राष्ट्र के लिए विद्यार्थियों की अच्छी भूमिका को लेकर काम किया जा रहा है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से पर्यावरण स्वास्थ्य शिक्षा और मतदान जागरूकता के अलावा अनेक विषयों पर वातावरण बनाने की कोशिश लगातार की जाती रही है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को उन्नत कृषि और अपने इलाके को साफ सुथरा बनाने व इससे होने वाले फायदे की जानकारी भी दी जाती रही है
चक्रवात ‘मिचौंग’ का असर… बड़ी-बड़ी मछलियां आई सड़क पर, ऐसे पकड़ रहे लोग