spot_img

अब शादी के लिए भी बुक कर सकते हैं रेल, जानिए IRCTC ने नियमों में क्या बदलाव किया..

Must Read

acn18.com भारत/ भारत में कुछ दिनों बाद शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। शादियों के दौरान अगर बारात लेकर किसी दूसरे शहर या राज्य में जाना हो तो आम तौर पर लोग बसों या छोटे निजी वाहनों का उपयोग करते है। लेकिन ऐसा बहुत कम ही होता है कि बाराती ट्रेन के जरिए दुल्हन के यहां पहुंचते हैं। पहुंचते भी है तो दूसरे यात्रियों के साथ सफर करते हुए। इसी समस्या को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) शादी ब्याह वाले परिवारों के लिए ट्रेन बुक करवाने की पेशकश की है।

- Advertisement -

बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार अगर आप लंबी दूरी के लिए ज्यादा बारातियों के साथ सफर करने जा रहे हैं तो NWR से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए किलोमीटर के हिसाब से किराया चुकाना होगा और प्री बुकिंग करवानी होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि अलग अलग शादियों में बारातियों की तादाद अलग-अलग रहती है. 100 से लेकर 5000  हजार तक बाराती शादियों में होते हैं। किसी ट्रेन में एक बोगी या पूरी ट्रेन या फिर मांग के अनुसार कुछ बोगियों को बारात के लिए बुक करवाया जा सकता है। इनका किराया क्या होगा ये जानने के लिए NWR से संपर्क करना होगा। किराया दूरी और बोगियों की संख्या पर निर्भर करेगा।

उदाहरण के तौर पर बारात रायपुर से भोपाल जा रही है तो ट्रेन से ज्यादा आरामदायक सफर क्या होगा। पूरी ट्रेन बुक करने पर वह बारात को लेकर भी जाएगी और वापस भी लेकर आएगी। यह जरुर है कि इसके लिए आपको खर्चा ज्यादा करना पड़ेगा।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पूर्व विधायक के बेटे की कार से मिला लाखों का गांजा

acn18.com/  . रायपुर। पूर्व विधायक के बेटे की गाड़ी से गांजे का जखीरा मिला है। कांग्रेस के विधायक रहे...

More Articles Like This

- Advertisement -