spot_img

छत्तीसगढ़ में अब TET प्रश्न-पत्र में गड़बड़ी:गद्यांश पढ़कर देना था जवाब, सवाल एक पेज पहले ही पूछ लिए; बोनस अंक देने की मांग

Must Read

acn18.com छत्तीसगढ़ / परीक्षाओं में लापरवाही और गड़बड़ी का सिलसिला नहीं थम रहा है। छत्तीसगढ़ में अब व्यवसायिक परीक्षा मंडल की ओर से ली गई TET की परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि प्रश्न-पत्र के हिंदी भाग में कुछ सवाल सही क्रम में नहीं थे। गद्यांश पढ़ने के बाद जवाब देने थे लेकिन उससे जुड़े सवाल गद्यांश से एक पेज पहले ही पूछ लिए गए।

- Advertisement -

TET (Teacher Eligibility Test) की द्वितीय पाली में यह तकनीकी त्रुटि मिली है। इसके कारण परीक्षार्थियों को परेशान होना पड़ा। कुछ परीक्षार्थी गद्यांश पढ़े बिना ही सवाल को अटैम्प्ट कर गए। इससे उनके नंबर में भी प्रभाव पड़ सकता है। यह परीक्षा मिडिल स्कूल के टीचर के लिए थी।

व्यवसायिक परीक्षा मंडल की ओर से ली गई TET की परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगा है।

व्यवसायिक परीक्षा मंडल की ओर से ली गई TET की परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगा है।

समझें पूरा मामला

कोचिंग संचालक और एक्सपर्ट अभिषेक देवांगन ने बताया कि TET 2024 की परीक्षा में गद्यांश पढ़ने के बाद तीन प्रश्न हल करने थे। लेकिन सेट A और सेट D में प्रश्न क्रमांक 55, 56 और 57 में यह देखने को मिला कि पहले प्रश्न पूछ लिए गए बाद में गद्यांश को लिखा गया।

इसके कारण परीक्षा हॉल में छात्रों में भ्रम की स्थिति पैदा हुई। कुछ छात्र घबराहट के कारण गद्यांश को बिना पढ़े ही प्रश्न हल करने लगे और उनका नुकसान हुआ। परीक्षा हॉल में समय के साथ उन्हें कुछ अंकों का भी नुकसान हुआ।

शिक्षक भर्ती परीक्षा में हो सकते हैं अपात्र
परीक्षा में OMR शीट में आंसर भरने होते हैं। शीट में एक बार आंसर में गोला लगाने के बाद आंसर में बदलाव नहीं किया जा सकता। ऐसे छात्र जो कटऑफ से एक या दो अंक से बाहर हो जाएंगे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा में वे एलिजिबल नहीं हो पाएंगे। इस त्रुटि के चलते परीक्षार्थियों को बोनस अंक देने की मांग की जा रही है। अभिषेक देवांगन ने कहा कि व्यापमं इसे संज्ञान ले और जल्द इस पर आवश्यक कदम उठाए।

57 नंबर के सवाल में गद्यांश लिखा था जिसे पढ़ कर सवालों के जवाब देने थे लेकिन गद्यांश से जुड़े सवाल 55 और 56 नंबर पर ही एक पेज पहले पूछ लिए गए।

57 नंबर के सवाल में गद्यांश लिखा था जिसे पढ़ कर सवालों के जवाब देने थे लेकिन गद्यांश से जुड़े सवाल 55 और 56 नंबर पर ही एक पेज पहले पूछ लिए गए।

छात्र कर सकते हैं दावा आपत्ति

इससे जुड़े जानकारों से जब भास्कर ने बात की तो उन्होंने बताया कि, परीक्षा के बाद व्यापम की ओर से आंसर-की (Answer key) जारी की जाती है। परीक्षार्थियों से दावा आपत्ति भी मंगवाई जाती है। इस गड़बड़ी को लेकर भी परीक्षार्थी दावा आपत्ति कर सकते हैं। जिसके बाद कमेटी इस पर फैसला लेती है।

4 लाख से ज्यादा लोगों ने दिया था आवेदन

छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 33 जिलों में आयोजित की गई थी। प्रथम पाली में 65.21 फीसदी और द्वितीय पाली की परीक्षा में 67.81% अभ्यर्थी शामिल हुए थे। वहीं TET की परीक्षा के लिए 4 लाख 85 हजार लोगों ने आवेदन किया था। पहली से पांचवी प्राइमरी तक के लिए 1.90 लाख अभ्यर्थी और छठवीं से 8वीं ​​​मिडिल स्कूल की टीचर पात्रता परीक्षा के लिए 2.95 लाख लोगों ने आवेदन किया था। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद प्रदेश में अब तक कुल सात बार शिक्षक पात्रता परीक्षा हो चुकी है।

रायपुर में 14 हजार लोग परीक्षा में शामिल नही हुए

वहीं छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा में दोनों पालियों की परीक्षा के लिए रायपुर से ही 40492 परीक्षार्थी ने आवेदन किया था। जिसमें 26188 अभ्यर्थियों ने एग्जाम परीक्षा दिलाई। वहीं 14304 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

छत्तीसगढ़ में महिला के प्राइवेट पार्ट में डंडा डाला:रेप में नाकाम होने पर पत्थर से कुचलकर मर्डर;3 महीने पहले जेल से छूटा है आरोपी

acn18.com सरगुजा / सरगुजा जिले के उडुमकेला गांव में 25 वर्षीय महिला का अर्धनग्न शव मिला है। कपड़े अस्त-व्यस्त...

More Articles Like This

- Advertisement -