Acn18.com/रायपुर, छत्तीसगढ़ प्रदेश मैं सरकार के द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए शुरू की गई मितान योजना का विस्तार करने का फैसला लिया गया है। अब प्रदेश के सभी 44 नगरपालिका क्षेत्रों में भी नागरिकों को इस योजना का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को इस बारे में घोषणा की। उन्होंने बताया कि मितान 📞14545 पर कॉल कर लोग जाति, निवास, आमदनी प्रमाणपत्र, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, जन्म मृत्यु पंजीकरण सहित अनेक महत्वपूर्ण सेवाओं का आसान तरीके से लाभ प्राप्त कर सकते हैं। नागरिकों को उपरोक्त नंबर पर कॉल करने पर आवश्यक जानकारी प्राप्त होती है और सिर्फ निश्चित समय पर मितान उनके यहां पहुंच कर दस्तावेज प्राप्त करते हैं। अगले कुछ घंटों के बाद लोगों को संबंधित सुविधा का लाभ मिलता है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इससे पहले प्रदेश के 14 नगर निगम में मितान सेवा संचालित की जा रही थी और अब तक इसका हजारों की संख्या में लोग लाभ ले चुके हैं।