ACN18.COM कोरबा/पुष्तैनी व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों को एक निश्चित जगह देने के लिए शहरी क्षेत्र में पौनी पसारी योजना पर काम किया गया है। लाखों की लागत से इसके लिए कोरबा में शेड तैयार किए गए हैं। जगह आवंटित होने के बाद अब यहां रौंनक नजर आने लगी है।
परंपरागत व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों को उनके उत्पाद को बेचने के लिए रिहायशी क्षेत्रों के पास जगह देने की मांग काफी समय चल रही थी। साप्ताहिक बाजारों मैं इसलिए अलग से शेड तैयार किया गया और संबंधित लोगों को जगह आवंटित कर दी गई। काफी समय पहले इस काम को किया गया था। लोगों के रुचि नहीं रहने पर उन्हें नगर निगम ने फोन किया। इसका असर यह हुआ कि कोरबा के इतवारी बाजार में लाभार्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई।
नगर निगम की योजना है कि इतवारी बाजार के साथ- मुड़ापार शॉपिंग सेंटर सहित सभी क्षेत्रों में इस योजना पर काम को शुरू कराया जाए । उम्मीद करना होगा कि जिस उद्देश्य से पौनी पसारी पर काम किया गया है, उसका लाभ भी तय हो।
गौमाता चौराहा के पास मालवाहक ने युवक की ली जान , आरोपी चालक पुलिस गिरफ्त में, वाहन जब्त