साहित्य भवन समिति कोरबा में दिनांक 08.09.2022 को आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने देश के ख्यातिनाम उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद चौक निर्माण की घोषणा करके साहित्यजगत को एक बड़ा सम्मान दिया है. साहित्यकारों द्वारा कोरबा में मेडिकल कालेज की मान्यता हेतु केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल का गर्मजोशी के साथ सम्मान और अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित महापौर राजकिशोर प्रसाद ने शीघ्र ही मुंशी प्रेमचंद चौक निर्माण करने हेतु सहमति प्रदान किया. आज के कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीकांत बुधिया, सभापति श्याम सुंदर सोनी, प्रो. रामसागर राय मंच पर मंचस्थ रहे. इस अवसर पर कोरबा के 45 ऐसे शिक्षक जो साहित्यकार भी हैं उन सबका सम्मान मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों के द्वारा किया गया. इस समारोह में कोरबा के तीन कवयित्रियों क्रमश: गीता विश्वकर्मा की कृति- वीरांगना बिलासादेवी, डा. मंजुला साहू की कृति- स्पंदन, संतोषी महंत श्रद्धा की कृति- और तुझको क्या कहूँ का विमोचन और लोकार्पण किया गया. स्वागत भाषण युनुस दानियालपुरी ने प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में उपस्थिति अतिथियों और साहित्यकारों का आभार प्रदर्शन समिति अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल ने किया, कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार चन्द्रा ने किया. इस समारोह में उपस्थित कवियों ने अपनी रचनाओं का काव्यपाठ किया. काव्य पाठ का संचालन जितेन्द्र वर्मा ने किया. शिक्षक, व्याख्याता व प्राचार्य जिनका सम्मान हुआ उनमें जे.पी.श्रीवास्तव, विनोद कुमार सिंह, प्रमोद आदित्य, गीता साहू, पूरन चंद पटेल, रामरतन खांडेकर, प्रभात शर्मा, कौशिल्या खुराना, कृष्ण कुमार चन्द्रा, शशि साहू, भास्कर चौधुरी, आशा आजाद, मधुलिका दुबे, संतोषी महंत श्रद्धा, घनश्याम तिवारी, मंजुला श्रीवास्तव, जमुना गढ़ेवाल, रूपेश चौहान, शिव साहू, किरण सोनी, इंदु देवांगन, गार्गी चटर्जी, वीणा ग्वाल, सुनिता डोंगरे, सरस्वती साहू, एस. पी. साहू, पूजा तिवारी, निर्मला शर्मा, घनश्याम श्रीवास, आरती तिवारी, शनी प्रधान, पुष्पा शांडिल्य, लक्ष्मी करियारे, जितेन्द्र वर्मा, रोशनी दीक्षित वीणा मिस्त्री, उपस्थित रहे. इस अवसर पर कमलेश यादव, दीप दुर्गवी, मुकेश चतुर्वेदी, इकबाल अंजान, महाबीर चन्द्रा, बंशीलाल यादव, डा. गिरिजा शर्मा, रामकली कारे, धरम साहू, हीरामणी वैष्णव, एस. के.मिरी, संतोष साहू, मोहन श्रीवास, आर. एल. रात्रे, अनुसूईया श्रीवास, आर. डी. चन्द्रा, दरोगा दास, दुर्गा श्रीवास भी उपस्थित रहे.