Acn18.com कुथूरl टेलीविजन पर आने वाले विज्ञापन और अपने आसपास के माहौल से लगातार 2-4 होने के दुष्प्रभाव ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों पर देखने को मिल रहे हैं। जांजगीर चांपा जिले के कुथूर गांव में बच्चों पर नशा सवार हो रहा है। इस स्थिति ने लोगों को परेशान कर दिया है। इस बुराई से गांव को बाहर निकालने के लिए यहां की महिलाओं ने नशा मुक्ति अभियान शुरू किया है।
जब किसी क्षेत्र में समस्याएं आती है तो इसके लिए सबसे पहले महिलाओं को ही मोर्चा खोलना पड़ता है और फिर स्थिति को संभालने के लिए दूसरे लोग आगे आते है। कुठुर गांव में भी ऐसा ही हुआ। बच्चों को गलत शौक लग गए और इसकी जानकारी होने पर उनके परिजन चिंतित हो गए यह मामला पंचायत की सरपंच महेश्वरी साहू के पास पहुंचा तो उन्होंने बुराई से लड़ने के लिए स्थानी बालिकाओं और महिलाओं को तैयार किया। नशा मुक्ति अभियान शुरू करने के साथ गांव में रैली निकाली गई। संकल्प दोहराया गया कि जल्द ही नशे के खिलाफ जीत दर्ज की जाएगी।
कुथूर के अलावा और भी कुछ इलाकों से इस प्रकार की जानकारी मिल रही है जिसके कारण वहां के लोग काफी चिंतित हैं। लोग हैरान है कि आखिर यह समस्या कैसे पैदा हुई और इससे छुटकारा कब तक मिल सकेगा
राजाराम ने फिर बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान, हिंदी साहित्य सेवा के लिए मिलेगा शीर्ष सम्मान