acn18.com/ नवंबर के दूसरे पखवाड़े से प्रदेश में धान की खरीदी का काम जारी है। इसके लिए सरकार ने नीति बना रखी है और उसके हिसाब से काम करने की बात कही जा रही है। समितियां में बारदानों के स्तर को लेकर विवाद बना हुआ है। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के अंतर्गत यह मामला उठाया की समितियों में अमानक बारदाना दिए गए हैं और विभागीय मंत्री इसे सही ठहराने में लगे हैं।
नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने के बाद मीडिया से बातचीत की और बताया कि उन्होंने खुद बेमेतरा जिले में धान खरीदी केदो का जायजा लिया है जहां पर 480 ग्राम के बारदाना मिले। यह अमानक श्रेणी के हैं लेकिन हैरानी की बात यह है कि विभागीय मंत्री इन्हें सही बताने में लगे हुए हैं। कई प्रकार का तकनीकी अड़ंगा है इसलिए यहां पर जांच के लिए कुछ चीज नहीं लाई जा सकती हैं।
डॉ महंत ने यह भी अनुभवी मंत्रियों की कमी मंत्रिमंडल में बनी हुई है और जिन्हें जगह दी गई है वह पर्याप्त अध्ययन करके नहीं आते हैं।
नगरी निकाय और पंचायत चुनाव से संबंधित व्यवस्था को टाले जाने को लेकर उन्होंने संभावना जताई कि वन नेशन वन इलेक्शन की वजह से इस मामले में कदम पीछे खींचे गए हैं।
उन्होंने बताया कि पिछले चुनाव के दौरान अलग-अलग कारण से कई कार्यकर्ता को निष्कासित किया गया था। उन्हें वापस लेने के लिए एक समिति बनाई गई है ।।आगे विचार के बाद इस मामले में निर्णय होगा।