spot_img

पांच के नामांकन रद्द, 2 मैदान से हटे अब 27 प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव.कोरबा लोकसभा क्षेत्र से 34 अभ्यर्थियों ने भरा था पर्चा

Must Read

acn18.com कोरबा / 16 लाख से ज्यादा पंजीकृत मतदाता वाले कोरबा संसदीय क्षेत्र में अगले प्रतिनिधि को चुनने के लिए साथ मई को वोट डाले जाएंगे। चुनाव मैदान में अंतिम रूप से 27 उम्मीदवार बचे हैं जिन्हें निर्वाचन विभाग के द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। जबकि नामांकन वापसी के अंतिम दिन दो लोग मैदान से हट गए जिन्होंने पहली प्रक्रिया में नामांकन का पर्चा दाखिल किया था।

- Advertisement -

सामान्य लोकसभा क्षेत्र कोरबा में तय हो गया है कि यहां मतदाताओं का आशीर्वाद पाने के लिए 27 लोग कसरत करेंगे। लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आठ विधानसभा के मतदाता अपना सांसद चुनने के लिए मताधिकार का प्रयोग करेंगे कोरबा संसदीय क्षेत्र में मुख्य मुकाबला कांग्रेस की मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत और भाजपा की सरोज पांडे के बीच माना जा रहा है। टक्कर देने के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के द्वारा भी अपने प्रत्याशी उतारे गए हैं। इनके अलावा 23 और भी प्रत्याशी मैदान में डटे हुए हैं।। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम चरण में नाम वापसी के बाद शेष बचे सभी 27 प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत ने बताया कि 34 अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन पत्र भरे गए थे। इनमें से पांच के नामांकन रद्द कर दिए गए और अंतिम दिवस दो लोगों ने नाम वापस ले लिए।

चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद अब संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार में तेजी आना तय है। जबकि राष्ट्रीय दलों के उम्मीदवार पहले से ही अपने चुनाव चिन्ह के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। अन्य प्रत्याशियों चुनाव चिन्ह मिलने की प्रतीक्षा थी जो आज पूरी हो गई। इस तरह आज से मिलकर 13 दिन का समय प्रत्याशियों के पास चुनाव प्रचार के लिए बचा हुआ है। 5 में की शाम 5:00 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। इस पूरी अवधि में हर प्रत्याशी अपनी क्षमता के हिसाब से लोकसभा क्षेत्र में पहुंचने और अपनी बात रखने की कोशिश करेगा

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

भूपेश के सलाहकार के दामाद को टिकट देना कांग्रेस को भारी पड़ा

acn18.com/ रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, इस...

More Articles Like This

- Advertisement -