spot_img

यात्रियों को राहत नहीं, फिर से 18 ट्रेनें कैंसिल:इंटरलॉकिंग और मरम्मत के काम के चलते फैसला, कुछ गाड़ियां बीच में ही रुकेंगी

Must Read

ACN18.COM भिलाई /  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव- रसमड़ा रेल खंड के बीच मरम्मत का काम चल रहा है। इसके चलते इस रूट में चलने वाली 18 एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है। लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके चलते रेलवे बोर्ड ने इसकी सूचना पहले ही जारी कर दी है।

- Advertisement -

रेलवे द्वारा जारी की गई सूचना के मुताबिक राजनांदगांव से रसमड़ा के बीच ऑटो सिगनलिंग सहित नॉन इंटरलॉकिंग व अन्य मरम्मत के कार्य किए जाने हैं। यह कार्य 3 जुलाई से शुरू होंगे। नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य 3 जुलाई सुबह 10 बजे से 6 जुलाई सुबह 10 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान दुर्घटना की आशंका को देखते हुए कुछ गाड़ियों को रद्द किया गया है तो कुछ को गंतव्य से पहले समाप्त करने का निर्णय लिया गया है।

रद्द की जाने वाली गाड़ियां

  • 3 से 6 जुलाई तक दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल रद्द रहेगी ।
  • 3 से 6 जुलाई तक गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल रद्द रहेगी ।
  • 3 से 6 जुलाई तक गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी ।
  • 3 से 6 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी ।
  • 4 से 6 जुलाई तक रायगढ़ चलने वाली गाड़ी संख्या 12069 रायगढ़ गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 3 से 5 जुलाई तक गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12070 गोंदिया -रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 3 से 5 जुलाई तक गेवरा रोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 3 से 5 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 3 से 5 जुलाई तक बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 4 से 6 जुलाई तक को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 2 से 5 जुलाई तक टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 4 से 7 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 4 जुलाई को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 5 जुलाई को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 3 जुलाई को पुरी से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22827 पुरी -सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 5 जुलाई को सूरत से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22828 सूरत -पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 3 जुलाई को तिरुनेलवेली से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22620 तिरुनेलवेली बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 5 जुलाई को बिलासपुर से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22619 बिलासपुर तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • ये ट्रेन बीच में ही हो जाएंगी समाप्त

    जानकारी के मुताबिक गोंदिया एक्सप्रेस अपने गंतव्य तक न जाकर बीच में ही समाप्त हो जाएगी। 3 से 5 जुलाई तक बरौनी से छूटने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को दुर्ग स्टेशन में ही समाप्त कर दिया जाएगा। इसी तरह 3 से 5 जुलाई तक गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस गोंदिया के स्थान पर दुर्ग स्टेशन से बरौनी के लिए चलेगी।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

डॉ. मनसुख मांडविया छत्तीसगढ़ में जनजातीय गौरव दिवस समारोह के भाग के रूप में पदयात्रा करेंगे

Acn18. Com.भगवान बिरसा मुंडा की विरासत और राष्ट्र निर्माण में आदिवासी समुदायों के योगदान का उत्सव मनाने के लिए...

More Articles Like This

- Advertisement -