spot_img

लापता परिवार का कोई सुराग नहीं:कार में भीषण आग लगने के बाद से पति-पत्नी और दोनों बच्चे गायब, फॉरेंसिक टीम दोबारा करेगी जांच

Must Read

acn18.com कांकेर/ कांकेर जिले के चारामा के पास कार में आग लगने के बाद से लापता सिकदार परिवार का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। हादसे के 36 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस अलग-अलग टीम बनाकर लापता परिवार की तलाश कर रही है। मामला चारामा थाना क्षेत्र का है।

- Advertisement -

पखांजूर निवासी सिकदार परिवार 1 मार्च की रात अपनी कार से धमतरी से अपने घर लौट रहा था। 1 मार्च की रात पूरी गांव के पास करीब 11 बजे मार्ग से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक कार में भीषण आग लगी है। रात में जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब कार में कोई नजर नहीं आया। गुरुवार सुबह कार में सफर कर रहे सिकदार परिवार के परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया और बताया कि कार में समीर सिकदार (29 वर्ष), उनकी पत्नी जया (26 वर्ष) और दो बच्चे दीप (7 वर्ष) व कृतिका (4 वर्ष) सवार थे।

फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को भी जांच के लिए मौके पर बुलाया गया है। फिलहाल बॉडी के कोई अवशेष नहीं मिले हैं।
फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को भी जांच के लिए मौके पर बुलाया गया है। फिलहाल बॉडी के कोई अवशेष नहीं मिले हैं।

पुलिस ने चारों की तलाश शुरू की, फॉरेंसिक टीम भी मौके पर बुलाई गई, जिसने जांच के बाद कार में शव के अवशेष नहीं होने की जानकारी दी। जिसके बाद से अब तक चारों का कोई पता नहीं चल सका है। वे न तो अब तक घर पहुंचे हैं और न तो फोन द्वारा किसी भी रिश्तेदार से संपर्क ही किया है। समीर सिकदार 4 लाख से अधिक रकम लेकर धमतरी के व्यापारी के पास से निकले थे। वो पोल्ट्री व्यवासायी हैं और उनका खुद का पोल्ट्री फार्म है। इस बात के मद्देनजर पुलिस अपहरण से लेकर सभी एंगल पर जांच कर रही है, लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

आग के कारण कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है।
आग के कारण कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है।

जगदलपुर से बुलाई गई फॉरेंसिक टीम

पुलिस ने शुक्रवार को जगदलपुर से भी फॉरेंसिक टीम बुलाई है, जो एक बार फिर जली हुई कार की जांच करेगी। इसके साथ ही घटनास्थल पर भी फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की टीम दोबारा जांच करेगी, ताकि अगर कोई चीज छूट रही होगी, तो उस पर फिर से गौर किया जा सके। जिस जगह दुर्घटना हुई है, वो सुनसान इलाका है, ऐसे में किसी ने भी घटना होते नहीं देखा। अब फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की मदद से पुलिस एक बार फिर किसी भी तरह का सुराग हासिल करना चाहती है, ताकि लापता परिवार का पता लगाया जा सके।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

ऑडियो संदेश भेजकर मौत को गले लगा लिया पास्टर ने,पास्टर की मौत का कारण बन गया 13 लाख उधार देना।सुनिए ऑडियो।

Acn18.comकोरबा/विश्वास अर्जित करने में काफी लंबा समय लगता है जबकि टूटने में केवल कुछ क्षण ही पर्याप्त होते हैं।...

More Articles Like This

- Advertisement -