acn18.com कोरबा/ बालको नगर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शिवनगर रूमग्रा में रानी सिंह ने फांसी लगाकर जान दे दी। 2 वर्ष पहले उसका विवाह हुआ था। रानी के ससुर और पति अलग-अलग क्षेत्र में काम करने गए हुए थे। काम से लौटने के बाद किसी बात को लेकर विवाद हुआ और फिर रानी ने खुद को कमरे में बंद कर यह कदम उठा लिया। ससुर प्रह्लाद सिंग ने बहु के व्यवहार की सराहना की जबकि पति ने बताया कि वह काफी चिड़चिड़ी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
