ACN18.COM कोरबा/औद्योगिक नगर कोरबा में मौजूदा ट्रांसपोर्ट नगर का दूसरी जगह पर शिफ्ट करने के लिए कागजों में काम हो रहा है। आगामी दिनों में इसे जमीन पर उतारने की तैयारी है। नगर निगम 37 करोड़ रुपए इस योजना पर खर्च करेगा।
वर्ष 2022 के बजट में एक बार फिर से नगर निगम ने नवीन ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना और इसके विकास को शामिल किया है। चांपा मार्ग पर बरबसपुर में इसे शिफ्ट करने की योजना है। इसके लिए जगह चिन्हित कर ली गई हैं। महापौर राज किशोर प्रसाद ने बताया कि जमीन का अधिग्रहण करने के अलावा सरकार से मंजूरी ली जानी बाकी है। इससे पहले आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं।
नागरिकों के 37 करोड़ से ट्रांसपोर्ट नगर के नए स्वरूप का काम पूरा किया जाना है। कहां जा रहा है कि इसके तैयार हो जाने से मौजूदा ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में हो रही परेशानियों से निजात मिल सकेगी और कारोबारियों को भी काफी राहत मिलेगी।
कार्तिक आर्यन दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव, आईफा अवॉर्ड्स में नहीं करेंगे शिरकत