spot_img

घटे नए कोरोना केस : 24 घंटे में 2288 ताजा मामले, 10 की मौत, सक्रिय केस 20 हजार से नीचे आए

Must Read

ACN18.COM नईदिल्ली I बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के मामलों में कमी आई है। इस दौरान 2288 नए केस मिले वहीं 3044 लोग स्वस्थ हुए। सक्रिय केस 766 घटकर 19637 हो गए हैं।

- Advertisement -

सोमवार को बीते 24 घंटे में देश में 3207 नए केस मिले हैं, जबकि 29 मौतें हुई थीं। मंगलवार सुबह आठ बजे अपडेट कोरोना आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 3044 लोग महामारी से उबर गए। दैनिक सकारात्मकता दर 0.47 फीसदी है। 10 और लोगों की मौत के कारण देश में कुल मृतक संख्या 5,24,103 हो गई है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 4,31,07,689 हो गई है।

कुल संक्रमित संख्या में सक्रिय केस को देखें तो यह 0.05 फीसदी है। वहीं, देश का राष्ट्रीय रिकवरी रेट 98.74 है। साप्ताहिक पॉजिविटी दर 0.79 फीसदी है तो कोरोना से मृत्यु दर 1.22 फीसदी है। देश में अब तक 4,25,63,949 लोग महामारी से मुक्त हो चुके हैं। कोरोना के खिलाफ जंग के तहत टीकाकरण जारी है। अब तक 190.50 खुराक दी जा चुकी है।

दूसरी लहर के बाद गंभीर हुआ पोस्ट कोविड प्रभाव
बीते वर्ष कोरोना महामारी की दूसरी लहर आने के बाद पोस्ट कोविड से जुड़े मामले गंभीर होने की आशंका है। वैज्ञानिक तौर पर इसे साबित करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विशेषज्ञों ने एक चिकित्सीय अध्ययन भी शुरू किया है। इसके तहत 1300 से भी अधिक लोगों को अध्ययन में शामिल किया जाएगा। नई दिल्ली स्थित मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के इस अध्ययन को क्लीनिकल ट्रायल रजिस्ट्री ऑफ इंडिया (सीटीआरआई) पर पंजीयन भी मिला है।
डॉक्टरों का कहना है कि साल 2020 में जब पहली बार कोरोना महामारी सामने आई तो उस दौरान एम्स सहित कुछ संस्थानों ने पोस्ट कोविड मामलों को लेकर चिकित्सीय अध्ययन किया था। जबकि पहली से ज्यादा घातक लहर दूसरी बार आई जब डेल्टा वैरिएंट की वजह से अस्पतालों में भर्ती दर और मृत्युदर कई गुना बढ़ी।

ट्रेलर ने साइकिल सवार को रौंदा वहीं दूसरी घटना में ट्रैक्टर चालक की गिरने से हुई मौत

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

रक्तदान करने के लिए आगे आए कोरबा के पत्रकार.वरिष्ठ पत्रकार रमेश पासवान की स्मृति में हुआ आयोजन

ACN18.COM कोरबा / तिलक मार्ग स्थित प्रेस क्लब भवन में वरिष्ठ पत्रकार रमेश पासवान की स्मृति में रक्तदान शिविर...

More Articles Like This

- Advertisement -