रायगढ़ । आज कोतरारोड़ पुलिस ने धोखाधड़ी मामले के फरार आरोपी मालिक राम पटेल निवासी जोरापाली को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पिछले 3 साल से गिरफ्तारी से बचने के लिए लुक छिपा रहा था। Police आवेदक तोषराम पटेल (उम्र 46 वर्ष) निवासी हीरापुर ने अपने ममरे भाई मालिक राम पटेल (उम्र 38 वर्ष) निवासी जोरापाली, थाना कोतरारोड़ के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की थी। तोषराम ने बताया कि उसने अपनी पैशन प्रो मोटर सायकल (क्रमांक CG13 SA 1971) का बीमा कराने के लिए आरसी बुक की छायाप्रति मालिकराम को दिया था, मालिकराम ने छलपूर्वक तोषराम के बाइक नंबर का उपयोग एक चोरी की मोटर सायकल में नंबर प्लेट लगाकर किया । मालिक राम ने अपने परिचित इन्दर उरांव को अपनी मोटरसाइकिल चलाने दी थी, इसी मोटर सायकल से इन्दर उरांव नामक व्यक्ति ने 01.01.2021 को एक दुर्घटना की, जिसमें तोरण कुमार खडिया की मृत्यु हो गई। एक्सीडेंट मामले में कोतरारोड़ पुलिस ने आरोपित इंदर उरांव पर अपराध पंजीबद्व किया, वाहन स्वामी मालिक राम पटेल ने वाहन के कागजात गुम हो जाना बताया था । कोतरारोड़ पुलिस ने इंदर उरांव और मालिकराम को एक्सीडेंट के अपराध में चालानी कार्यवाही की ।
More Articles Like This
- Advertisement -